UP Police paper shift 1 (question and answer)
Q130 निम्न चार विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए
(a) कृष्ण
(b) क्रष्ण
(c) कृषण
(d) कृश्ण
Ans-(a) कृष्ण
Q131 निम्न प्रश्नों में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में से विश्लेषण शब्द की विशेषता प्रकट करता हो।
(a) इस
(b) बहुत
(c) ऊंचे ऊंचे
(d) पहाड़
Ans-(b) बहुत
Q132 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही विकल्प है
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है
(a) सबका नाम
(b) दूसरों का नाम
(c) अपना नाम
(d) संबंध का नाम
Ans-(b) दूसरों का नाम
Q133 इनमें से कौन सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है
(a) अँधा युग
(b) चाँद का मुँह टेड़ा
(c) भूरी-भूरी खाक धूल
(d) नए साहित्यकार का सौन्दर्य शास्त्र
ANS-(d)नए साहित्यकार का सौन्दर्य शास्त्र
Q134 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि पृथ्वीराज रासो किस लेखक की रचना है
(a) चंदवरदाई
(b)
कल्हण
(c) बाल्मीकि
(d)हर्ष वर्धन
ANS-(a) चंदवरदाई
Q135 निम्नलिखित प्रश्न में 4 विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद के उचित का लंका रूप का सबसे अच्छा विकल्प है रघुपति राघव राजा राम
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) उपमा अलंकार
ANS-(a) अनुप्रास अलंकार
A
ReplyDelete