TAX

TAX कंपनी कर या निगम कर (CORPORATION TAX)--- कंपनी कर से तात्पर्य उस कर से है जो एक कंपनी अपनी कर-योग्य आय पर देती है केबल केंद्र सरकार को ही कम्पनियो पर कर लगाने का अधिकार है (1) यह कर कृषि आय पर नहीं लगाया जा सकता। (2) कंपनी द्वारा दिया गया कर अंशधारीयों की ओर से दिया हुआ नहीं मन जाता, अत: उन्हें इस सम्बंद में कोई कटौती। अंशधारियों को प्राप्त लाभांश पर कर देना होगा। यदि किसी प्रावधान अंतर्गत लाभांश के सम्बन्ध में कटौती कर-छूट दी गई है तो अंशधारयो को यह छूट या कटौती मिलेगी। कर बंचना (TAX EVASION)-- कर बंचना में करारोपण के विधान का स्पष्ट उल्लघन होता है। ऐसे कर चोरी कर चोरी कह सकते है। इसके अंतरगत व्यक्ति घुटे खर्चे दिखाकर अपनी कुल आय कम करता है। अथवा अपनी वास्तविक आय घोषित नहीं करता और अपना कर दायित्व कम कर लेता है कर वंचना अनैतिक एवं देश के प्रति लाभप्रद नहीं है कर वंचना निम्लिखित तरीको से कर वचते है। (1) बिक...