Posts

Showing posts with the label SHARES

SHARES (Equity shares and preference shares)

Image
अंश SHARE share and debencatrs कंपनी  के अंश पूंजी की छोटी से छोटी एक विभाज्य ईकाइ को अंश कहते हैं अंश पूंजी वाली कंपनी की पूंजी को एक निश्चित राशि के जिन हिस्सों में बांटा जाता है उन्हें  अंश कहते है।जैसे, यदि एक कंपनी के अंश पूंजी ₹200000 है और इसे 100-100 के 2000 हिस्सों में बांटा गया है तो इस प्रत्येक हिस्से को अंश कहते है। समता अंश  (Equity Shares) अंशो द्वारा सीमित कंपनी  कि  दशा में समता अंश पूंजी वह है जो पूर्व अधिकार अंश पूंजी नहीं है समता अंश पर लाभांश कंपनी के विभाजन योग्य लाभ में से पूर्वाअधिकार अंश धारियों को लाभांश बांटने के बाद मिलता है और यदि इस बंटवारे के इस बंटवारे के बाद  लाभांश नहीं बचता है तो इन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता है इनके लाभांश की दर संचालकों के द्वारा निर्धारित की जाती है समता अंश धारी कंपनी के प्रबंध में सक्रिय भाग लेते हैं मताधिकार के द्वारा संचालन मंडल चुनते हैं और वार्षिक सामान्य सभा के द्वारा कंपनी पर नियंत्रण रखते हैं वस्तुतः समता अंश धारी कंपनी के वास्तविक स्वामी होते हैं पूर्वाधिकार अंश  ( Preference Shares ) पूर्व अधिकार