Posts

Showing posts with the label Paper-Money

PATRA MUDRA ! पत्र-मुद्रा(निर्गमन के सिद्धांत एंव भारत की वर्तमान मुद्रा प्रणाली)

Image
पत्र-मुद्रा का अर्थ   पत्र-मुद्रा  विशेष किस्म के कागज पर छपा हुआ एक  प्रतिज्ञा पत्र  होता है जिसमें निर्गमन अधिकारी -सरकार अथवा केन्द्रीय बैंक वाहक को माँगने पर उसमें लिखित राशि देने का वचन देता है।यह पत्र माँग पर देय होता है। पत्र-मुद्रा प्रायः एक निश्चित विधान के अन्तर्गत निर्गमित की जातीं है।और इसके पीछे  केन्द्रीय बैक दवरा नियमानुसार स्वर्ण अथवा विदेशी प्रतिभूतियां कोष में रखी जाती है। paper money पत्र-मुद्रा के गुण - ☆ लोचदार - पत्र मुद्रा की माँग एंव पूर्ति में समायोजन करना सरल होता है क्योंकि पत्र मुद्रा की पूर्ति  को समय उर  आर्थिक विकास की आवश्यकताओं के अनुरूप आसानी से घटाया-बढ़ाया जा सकता है। ☆ भुगतान में सरलता - पत्र मुद्रा वजन में हल्की तथा गिनने में सुविधाजनक होने के कारण बड़े-बड़े भुगतान सरलतापूर्वक किए जा सकते हैं। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में  सुविधा रहती है। ☆ बैंक व्यवस्था में सहायक - आज के वर्तमान युग में अधिकतर  भुगतान ऑनलाइन किए जाते हैं इसी लिए  आज के वर्तमान युग में बैंक का महत्व बहुत अधिक बड़ा है। pratiga patar