Inflation (meaning,reason)

Inflation

मुद्रास्फीर्ति चीजों और बस्तुओ के दामों  में जब बढ़ोत्तरी  है तो उसे मुद्रास्फीर्ति कहते है अत: हम दूसरे शब्दों में कह सकते है है की जब बाजार में बस्तुओ दस मूल्यों में जब बढ़ोत्तरी हो तो उसे मुद्रास्फीर्ति  कहते है !
उदहारण द्वारा स्पस्टीकरण -----   हम लोग मन लेते है की बाजार में आइसक्रीम की कीमत 20 रूपए  है और एक ब्यक्ति 100  रूपए में 5  आइसक्रीम खरीदता है और वही आइसक्रीम ब्यक्ति मुद्रास्फीर्ति के समय में आइसक्रीम की कीमत बढ़कर 25 रूपए हो जाती है तो  ब्यक्ति अब 100 मात्र 4 आइसक्रीम खरीद  है ! इस प्रकार हम सकते है है की मुद्रास्फीर्ति के समय मुद्रा की क्रय शक्ति घट जाती है  और  इसीलिए बस्तुओ के दामों  में जब बढ़ोत्तरी हो है ! 


मुद्रास्फीर्ति के कारण--मुद्रास्फीर्ति के कारण निम्लिखित है 

(1) Demand push inflation
(2) cost push inflation
(3) wage push inflation

(1) Demand push inflation--

  • It starts in with an increase in costumer Demand.
  • Caused due to Excess Money supply in market.
मुद्रास्फीर्ति के कारणो  में सबसे महत्वपूर्ण कारण मांग में बढ़ोत्तरी होना। क्योकि मुद्रास्फीर्ति  के समय में कई व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी हो जाती है और व्यक्ति बाजार में बस्तुओ का हर मूल्य देने को तैयार होता है  और इसी प्रतिस्पर्धा के कारण बस्तुओ के मूल्यों में बढ़ोतरी हो जाती है और में मुद्रास्फीर्ति बिधमान हो जाती है 
प्रत्येक व्यक्ति आज के प्रतिस्पर्धा के युग में अधिक से अधिक लाभ कामना है और इसलिए दुकानदार अपनी वस्तु को  लाभ पर है

(2) Cost push inflation--

  • Cost push inflation is inflation caused by an Increase in prices in Inputs Like Labour, Row material etc
मुद्रास्फीर्ति के  समय में वस्तु की लागत में बढ़ोतरी कर देने से भी  बाजार में बाजार में मुद्रास्फीर्ति के कारण बन सकते है   


TIME ROW MATERIAL  LABOUR TAX COST
Normal time 5 5 5 15
Inflation time 5+5 5 5 20
जैसा की ऊपर के उदाहरण में स्पस्ट है की एक सामान्य बाजार में वस्तु का मूल्य उसकी लागत पर निर्भर करता है  जैसा की उदाहरण में लिखा है  नार्मल टाइम में  मटेरियल  5 रूपए का आता  है तथा लेबर और टैक्स के रूपए भी 5 रूपए है  तो कंपनी में बस्तु की लागत  15 रूपए आती  है 
लेकिन मुद्रास्फीर्ति के समय में भी मेटेरियल का रेट 5+5 =10  रूपए हो जाता है. इसलिए कंपनी में बस्तु की लागत में बढ़ोत्तरी हो  है 



 (3) Wage push inflation--

  • Wage push inflation is a general increase in the cost of goods that is procceded by and result from an increase in wage.
  • It has an negative impact on wage earners. 



Comments

Popular posts from this blog

लेखाकर्म का आशय (Meaning of ACCOUNTANCY )

PATRA MUDRA ! पत्र-मुद्रा(निर्गमन के सिद्धांत एंव भारत की वर्तमान मुद्रा प्रणाली)

पुस्तपालन का आशय (Meaning of Book-Keeping)