Posts

लेखाकर्म का आशय (Meaning of ACCOUNTANCY )

Image
लेखाकर्म  का आशय वित्तीय स्वभाव के सौदों एंव घटनाओं के मौद्रिक रुप का लेखा करने एंव वर्गीकरण करने तथा सूक्ष्म बनाने से है।ताकि बाहरी व्यक्तियों के साथ सम्बध सही रूप में ज्ञात किये जा सकें, एक निश्चित अवधि का लाभ-हानि निर्धारित हो सकें एंव एक अवधि विशेष के अन्त की वित्तीय स्थिति का पता चल सकें और इनके परिणामों से उचित निष्कर्ष निकाले जा सकें । दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि लेखाकर्म पुस्तपालन

पुस्तपालन का आशय (Meaning of Book-Keeping)

Image
       जब कोई  पुस्तक क्रय की गयी है तब क्रेता ने इसके लिए एक राशि विक्रेता को दी है। या यदि क्रेता का खाता विक्रेता के यहाँ है। तो इसका भुगतान बाद में कर दिया जायेगा । तो इस प्रकार के मूल्य में हस्तान्तरण को सौदा कहा जाता है। यदि क्रेता ने यह किताब उधार ली है।तो इसके भुगतान के समय एक सौदा और होगा । सौदे इतने अधिक एवं इतने जटिल होते है। कि उन्हें याद रखना कठिन होता है। इन सौदो के मौद्रिक रुप को लिख लिया जाता है। इन्ही लेखों को पुस्तपालन कहा जाता है।